महासमुंद. पेशी के दौरान शराब पीकर बहस कर रहे व्यक्ति पर पिथौरा पुलिस ने कार्रवाई की है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 22 अक्टूबर को डायल 112 में तैनात आरक्षक महेंद्र यदु द्वारा पेशी के दौरान जेएमएफसी न्यायालय पिथौरा में मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपी रघु जांगडे पिता पुनऊ जांगडे (38 साल) निवासी छुवालीपतेरा को पेश किया गया था। इस दौरान शराब सेवन किए उस व्यक्ति ने बहस करनी शुरू कर दी, जिसके चलते आरोपी के खिलाफ धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – रिकवरी का काम करने वाले से दो लोगों ने की मारपीट