Saturday, June 10, 2023

Chhattisgarh में कोरोना के एक्टिव मरीज 3 हजार से ज्यादा हुए, 24 घंटे में मिले 518 केस

More articles

Join to Us

Covid Breaking: रायपुर. Chhattisgarh में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 518 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3275 हो गई है। पॉजिटिविटी दर 9.69 फीसदी पर पहुंच गया है। 226 मरीजों को ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कोविड के सबसे ज्यादा सक्रिय केस रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर में हैं। कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, इन दिनों Chhattisgarh का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग द्वारा लगातार टेस्टिंग बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

Corona  के सबसे ज्यादा 65 मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। इसके अलावा बलौदा बाजार में 49, दुर्ग में 37, सरगुजा में 34, राजनांदगांव में 33, बिलासपुर में 29, महासमुंद में 28, कोरिया में 27,कांकेर में 26, बेमेतरा में 26, दंतेवाड़ा में 22, सूरजपुर में 18, रायगढ़ में 17, बालोद में 17, कोरबा में 15, धमतरी में 13, बलरामपुर में 13, जांजगीर-चांपा में 10, बीजापुर में 8, जशपुर जिले में 8, कोंडागांव में 8, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 5, कबीरधाम में 5, नारायणपुर में 2,गरियाबंद में 1, सुकमा और मुंगेली में भी 1-1 मरीज मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव ने ली बड़ी बैठक

Latest