Actress Samantha Prabhu – साउथ की पापुलर एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के ‘पुष्पा: द राइज (Pushpa The Rise) के ‘ऊ अंतावा’ गाने पर डांस ने काफी धमाल मचाया था। अब सामंथा की नई फिल्म ‘यशोदा’ का पोस्टर रिलीज किया गया है। सामंथा ने सोशल मीडिया पर बुधवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर में सामंथा एक सादे टीशर्ट और चेहरे पर कुछ चोटों के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक हुडी पहनी हुई है, वे महिलाओं की भीड़ में दिखाई दे रहीं हैं।
The indomitable will !! #YashodaTeaser on Sep 9th @ 5:49PM#YashodaTheMovie @Iamunnimukundan @varusarath5 @harishankaroffi @hareeshnarayan #Manisharma @mynnasukumar @krishnasivalenk @SrideviMovieOff @PulagamOfficial pic.twitter.com/u4jSQZHKVC
— Samantha (@Samanthaprabhu2) August 31, 2022
पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस सामंथा ने Teaser जारी करने की तारीख और समय की जानकारी भी दी है।टीजर 9 सितंबर को सामने आएगा। इस फिल्म का डायरेक्शन हरि-हरीश ने किया है। ‘यशोदा’ एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है। इसमें सामंथा को उन्नी मुकुंदन और वरलक्ष्मी सरथकुमार (Unni Mukundan and Varalakshmi Sarathkumar) के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।