Monday, March 20, 2023
HomeEntertainmentसामंथा प्रभु की "यशोदा" का पोस्टर जारी, इस दिन आएगा फिल्म का...

सामंथा प्रभु की “यशोदा” का पोस्टर जारी, इस दिन आएगा फिल्म का Teaser

Telegram

Actress Samantha Prabhu – साउथ की पापुलर एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के ‘पुष्पा: द राइज (Pushpa The Rise) के ‘ऊ अंतावा’ गाने पर डांस ने काफी धमाल मचाया था। अब सामंथा की नई फिल्म ‘यशोदा’ का पोस्टर रिलीज किया गया है। सामंथा ने सोशल मीडिया पर बुधवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर में सामंथा एक सादे टीशर्ट और चेहरे पर कुछ चोटों के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक हुडी पहनी हुई है, वे महिलाओं की भीड़ में दिखाई दे रहीं हैं।

पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस सामंथा ने Teaser जारी करने की तारीख और समय की जानकारी भी दी है।टीजर 9 सितंबर को सामने आएगा। इस फिल्म का डायरेक्शन हरि-हरीश ने किया है। ‘यशोदा’ एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है। इसमें सामंथा को उन्नी मुकुंदन और वरलक्ष्मी सरथकुमार (Unni Mukundan and Varalakshmi Sarathkumar) के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।

Amazing Songs : ये 3 गानें, जिन्हें सुनकर कह उठेंगे “वाह!”

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular