Tuesday, September 26, 2023

Hyundai की Creta and Alcazar का एडवेंचर एडिशन 21 धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें खास बातें

Share This

Hyundai Creta and Alcazar : कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज Indian Market में अपनी मशहूर एसयूवी गाड़ियों Creta और Alcazar के नए एड्वेंचर एडिशन (Adventure Edition) को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों एसयूवी की शुरुआती की मत क्रमश: 15.17 लाख रुपये और 19.04 लाख रुपये (Ex room) तय की गई है। कंपनी ने इन दोनों SUV के इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स और रंगों को शामिल किया है, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग करते हैं। जहां Alcazar का ये पहला स्पेशल एडिशन है, वहीं Creta के नाइट एडिशन के बाद ये दूसरा स्पेशल एडिशन वेरिएंट है। जानें इनकी खासियत (Hyundai Creta and Alcazar)

Adventure Edition की खास बातें

इस एडिशन को कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी और ऑफरोडिंग स्किल से लैस करने की कोशिश की है। इस एडिशन के Exterior की बात करें तो इसमें कंपनी ने डैशकैम को शामिल किया है, जो कि सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है। बता दें कि, इसी फीचर को कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती SUV Exter में भी दिया था। इसके अलावा ब्लैक-आउट ग्रिल और हुंडई का ब्लैक लोगो दिया गया है। दोनों SUV के आगे और पीछे की तरफ ब्लैक स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने 17 इंच का अलॉय व्हील, फॉग लैंप, टेलगेट गार्निश (केवल अल्क़जार में) दिया है। एक्स्टीरियर में ‘Adventure’ की बैजिंग दी गई है। (Hyundai Creta and Alcazar)

कलर ऑप्शन

गौरतलब हो कि एडवेंचर एडिशन में रेंजर खाकी कलर ऑप्शन दिया गया है, जिस कलर को पहली कार Exter में दिया गया था। इसके अलावा ग्राहकों को एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर का भी विकल्प मिलेगा। जहां क्रेटा को दो डुअल-टोन रंग (एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी) मिलते हैं, वहीं अलकज़ार को तीन (एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी और टाइटन ग्रे) मिलते हैं। (Hyundai Creta and Alcazar)

हुंडई ने इस एडिशन को और भी स्पेशल बनाने के लिए इसके केबिन को सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ ऑल ब्लैक थीम से सजाया है। SUV के सीट्स, AC वेंट्स और अन्य कई कंपोनेंट्स पर सेज ग्रीन (Sage Green) के एक्सेंट का उपयोग किया गया है। इसके अलावा दोनों SUV में स्पेशल मैट और सिल्वर फुट पैडल्स भी दिए गए हैं। (Hyundai Creta and Alcazar)

21 धांसू फीचर्स

हुंडई का दावा है कि Hyundai Creta and Alcazar दोनों के एडवेंचर एडिशन में 21 यूनिक फीचर्स दिए जा रहे हैं जो इन्हें रेगुल मॉडलों के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं। तो आइये एक नज़र डालते हैं कुछ चुनिंदा फीचर्स पर:

  • डुअल कैमरा के साथ डैशकैम
  • रग्ड डोर क्लैडिंग
  • 3D डिज़ाइनर एडवेंचर मैट
  • फेंडर पर ‘एडवेंचर’ इम्बेलम
  • स्पोर्टी मेटल पैडल
  • हुंडई लोगो के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल
  • डार्क क्रोम रियर हुंडई लोगो
  • डार्क क्रोम ‘CRETA’ और ‘ALCAZAR’ लेटरिंग
  • ब्लैक स्किड प्लेट (आगे, पीछे और साइड में)
  • ब्लैक रूफ रेल्स और शार्क-फिन एंटीना
  • ब्लैक फॉग लैंप गार्निश ( केवल ALCAZAR में)
  • ब्लैक ओआरवीएम
  • बॉडी कलर डोर हैंडल
  • ब्लैक सी-पिलर गार्निश (CRETA)
  • ब्लैक टेलगेट गार्निश (ALCAZAR)
  • ब्लैक कलर के अलॉय व्हील

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Creta को कंपनी ने 1।5 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो कि 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर 1।5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये SUV 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध है। (Hyundai Creta and Alcazar)

Hyundai Exter का रास्ता रोकेगी Tata की ये CNG कार, लॉन्च से पहले इंटरनेट पर लीक हुए डिटेल्स


Share This

Latest news

Related news