मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बस से ठोकर लगने के बाद कार ने ट्रैफिक जवान को मारी टक्कर, फिर डिवाइडर पर चढ़ी

On: June 25, 2024
Follow Us:
Accident
---Advertisement---

महासमुंद. रायपुर की ओर से आ रही एक कार को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दिया। जिसके चलते कार ट्रैफिक जवान को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना सिटी कोतवाली महासमुंद अंतर्गत साराडीह मोड़ के पास की है।

पुलिस को जगमोहन बेहरा पिता जुगल किशोर बेहरा निवासी वार्ड नं  01 शांति नगर राजा खरियार थाना राजा खरियार जिला नुआपाड़ा ने बताया कि 24 जून को कार क्र OD 03 AB 0789 से मेरे चाचा मनोज बेहेरा को डाक्टरी चेकप कराने हास्पिटल रायपुर गया था। वापस अपने घर राजा खरियार जा रहा था। मेरी कार को मेरा ड्रायवर नरसिंग नायक चला रहा था। कार में मैं ड्रायवर के बाजू की सीट में तथा मेरे चाचा मनोज बेहेरा, चाची लक्ष्मी बेहेरा एवं मेरे मामा आकाश कुमार बेहेरा पीछे की सीट में बैठे थे।

Also Read  दो दंतैलों ने सिरपुर रोड को पार किया, छह गांवों के लिए हाई अलर्ट

प्रार्थी ने बताया कि हम लोग ग्राम बेलसोंडा क्रास किये तो पीछे से आ रही बस क्रमांक CG 04 MJ 3872 के चालक अपने बस को तेज गति से चलाकर शाम 5.30 बजे जब एनएच 353 साराडीह मोड़ के पास कार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मेरी कार की गति अचानक बढ़ गई एवं मेरी कार रोड किनारे खड़े ट्रैफिक जवान को ठोकर मारते हुए रोड पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई। बस के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने से मेरी कार की गति अचानक बढ़ने से रोड किनारे ड्यूटी पर खड़े ट्रैफिक जवान को ठोकर लगने से चोट आई है। मामले में पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Also Read  एसडीएम कोर्ट ने महिला सरपंच को गिरफ्तार करवाकर 20 दिन के लिए भेजा जेल

यह भी पढ़ें – ससुराल जा रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।