Thursday, July 10, 2025
HomeChhattisgarhजंगल में मिली लाश के मामले में जांच के बाद अज्ञात के...

जंगल में मिली लाश के मामले में जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज

महासमुंद. धनराज जंगल में मिली एक व्यक्ति की लाश के मामले में सरायपाली पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक चैतन सिंह पिता चमरू सिंह (47 साल) डोंगरीपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद की मृत्यु के संबंध में मृतक के परिजन एवं अन्य से पूछताछ करने पर पता चला कि चैतन सिंह का स्वास्थ्य खराब था जिसे इलाज हेतु 8 जून की शाम के समय लंबर ले जाते समय लंबर के पहले पूर्व सरपंच निर्मल जाटवर का ब्रिक्स का फैक्ट्री है, जहां पैसा मांगने के लिए उतरना एवं वहीं से जंगल की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भागना बताया गया। आसपास पता तलाश करने कुछ बता नहीं चला। इसके बाद 9 जून को परिजन एवं गांव के लोगों के द्वारा लंबर के पास धनराज जंगल में खोजने पर मृतक का शव छाती के बल पर पड़ा मिला। मृतक के दाहिने पैर के टखने के पास जलना तथा बायें पैर के घुटने के नीचे का हड्डी जलना पाया गया ।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धनराज जंगल में जंगली जानवरों की शिकार के लिए बिछाए गये करंट युक्त तार की चपेट में आने से चैतन सिंह की मृत्यु होना बताया गया वहीं पीएम रिपोर्ट में डाक्टर के द्वारा चैतन सिंह की मृत्यु बिजली करंट से होना लेख किया गया है । परिजनों एवं अन्य के कथन, पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में अब तक बारिश की स्थिति, सबसे कम इस जिले में

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular