Monday, March 20, 2023
HomeIndiaपेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG कीमतें भी कम हुईं, पहली नवंबर से...

पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG कीमतें भी कम हुईं, पहली नवंबर से उपभाेक्ताओं को कुछ राहत

Telegram

LPG Price: पहली नवंबर से सरकार ने लोगों को राहत दी गई है।  बढ़ती महंगाई के के चलते लोगों का बजट बिगड़ा हुआ है। वहीं अब सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कमर्शियल LPG के दाम में कमी कर दी है। लेकिन घरेलू LPG के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। व्यवसायिक LPG सिलिंडर के दाम 115.50 रुपये घटा दिए हैं। वहीं 6 जुलाई से डोमेस्टिक सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम किए जाने से लोगों को कुछ राहत मिली थी।

IOCL के अनुसार, 1 नवंबर 2022 से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के व्यवसायिक सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में उपभोक्ताओं को मिलेगा।

दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5   की जगह 1744 रुपये में, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1995.50 की जगह 1846 रुपये में, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में, चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपए के बजाए अब 1893 रुपये में मिलेगा।

पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी

1 नवंबर 2022  से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गई है। दाम में 40 पैसे की कमी की गई है। नई कीमत 1 नवंबर सुबह 6 बजे से लागू होगी। गौरतलब है कि 22 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले Excise Duty में कमी की थी। जिसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। इसमें कमी से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

मोरबी ब्रिज हादसा : दिल दहला देगा 35 सेकंड का Video, देखिए मौज मस्ती कर रहे लोग कुछ ही पल में कैसे नदी में समा गए

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular