Thursday, January 23, 2025
HomeDeshरेलवे ट्रैक के पास घूम रहे हाथियों की जान AI कैमरे ने...

रेलवे ट्रैक के पास घूम रहे हाथियों की जान AI कैमरे ने बचाई

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

AI Technology: ओडिशा के राउरकेला के बंडामुंडा-बर्सुआ रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा (Accident) होने से बच गया, जब एक झुंड के 28 हाथियों को ट्रैक पर विचरण करते हुए देखा गया। इनमें हाथी के बच्चे भी शामिल थे। ये घटना उस समय हुई जब रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियां नियमित रूप से चलती हैं। इस गंभीर स्थिति में तकनीकी मदद ने समय रहते कार्रवाई करते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित थर्मल कैमरे से मिली जो जंगल के आसपास की गतिविधियों पर निगरानी करता है। शनिवार (7 दिसंबर 2024) रात करीब 7 बजे इस कैमरे ने हाथियों के झुंड की तस्वीर ली और उसकी स्थिति का पता किया। इस जानकारी के तत्काल बाद वन अधिकारियों (Forest Officers) ने रेलवे के साथ संपर्क किया और ट्रैन को आधे घंटे के लिए रोकने का फैसला लिया। राउरकेला के विभागीय वन अधिकारी ने कहा “यह सुनिश्चित करने के लिए हम रेलवे के साथ समन्वय में थे कि हाथी ट्रैक से पहले ही गुजर जाएं और ट्रेन के आगमन से पहले वे सुरक्षित जगह पर पहुंच जाएं।”

वन विभाग ने लगाया AI कैमरा

मुख्य वन संरक्षक (वाइल्डलाइफ) प्रेम कुमार झा के अनुसार हाथियों के इस अप्रत्याशित रास्ते पर पहुंचने का समय पर पता चलने के कारण बड़ा खतरा होने से टल गया। झा ने ये भी कहा कि उन्होंने 12 फीट ऊंचे टॉवर पर एक उच्च-रिजॉल्यूशन वाले AI कैमरे को लगाया गया है। जंगल की निगरानी के लिए काफी इफेक्टिव है। पहले इस तरह के कैमरे की स्थापना ओडिशा के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में की गई थी जिससे कई शिकारी पकड़े गए थे। अब इस तकनीकी प्रणाली को राज्य के बाकी हिस्सों में भी लगाया जाएगा।

टेक्नालॉजी से बच रही वन्यजीवों की जान

AI बेस्ड थर्मल कैमरों की मदद से न केवल हाथियों के साथ होने वाली वाली बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है बल्कि अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सकता है। इस तकनीकी उपाय के परिणामस्वरूप वन विभाग अब और भी ज्यादा सक्रिय हो गया है और आने वाले दिनों में ऐसे कैमरों को अन्य क्षेत्रों में भी स्थापित किए जाएंगे ताकि वन्यजीवों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित हो सकते है ।

यह भी पढ़ें –Saptahik Rashifal: इस सप्ताह किन राशियों की किस्मत खुलेगी? पढ़ें 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 का साप्ताहिक राशिफल

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular