Thursday, March 23, 2023
HomeAstrologyअजा एकादशी 2022 : शुभ मुहूर्त, पारण तिथि, व्रत का महत्व जानें,...

अजा एकादशी 2022 : शुभ मुहूर्त, पारण तिथि, व्रत का महत्व जानें, Ekadashi के दिन यह जरूर करें

Telegram

अजा एकादशी 2022 भाद्रपद एकादशी 2022 : हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन व्रत-उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। माना जाता है कि एकादशी तिथि को मोक्षदायिनी माना गया है। इस दिन पूरे विधिविधान से पूजन करने से पापों का नाश होता है, भगवान श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं भाद्रपद कृष्ण एकादशी का महत्व, शुभ मुहूर्त के बारे में

अजा एकादशी मुहूर्त- Aja Ekadashi

अजा एकादशी व्रत- मंगलवार, 23 अगस्त 2022 को

एकादशी (Ekadashi) तिथि प्रारंभ- 22 अगस्त 2022 को रात्रि 3.35 एएम से

एकादशी तिथि का समापन 23 अगस्त, 2022 को 06.06 एएम पर

पारण- 24 अगस्त को 5.55 एएम से 08.30 एएम तक

द्वादशी तिथि समापन- 08:30 एएम तक

एकादशी तिथि (Aja Ekadashi) का महत्व

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार वर्ष भर में 24 एकादशी तिथि होती हैं। यानी एक माह में दो एकादशी तिथि। एकादशी तिथि के दिन व्रत पूजन को मोक्षदायक माना गया है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की यह एकादशी अजा एकादशी (Aja Ekadashi) के नाम से जाना जाता है।

  • एकादशी व्रत रखने वालों को सूर्योदय से पूर्व  स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहि।
  • पूजा स्थल की सफाई के बाद श्री विष्णु और मां लक्ष्मी देवी का पूजन करना चाहिए
  • भाद्रपद कृष्ण पक्ष की यह एकादशी समस्त पापों का नाश करने वाली वाली मानी गई।
  • पूजन पश्चात एकादशी व्रत की कथा का श्रवण करना चाहिए।
  • एकादशी के दिन निराहार व्रत रखने के पश्चात सायं को फलाहार करना चाहिए।
  • अगले दिन ब्राह्मणों को भोजन तथा दक्षिणा देने बाद भोजन करें।

सिंह राशि में बन रहा बुधादित्य योग, 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पूरी होगी हर ख्वाहिश

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular