महासमुंद. दंतैल हाथी की उपस्थिति को लेकर महासमुंद वनमंडल की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि वन परिक्षेत्र महासमुंद के परिवृत्त सोरिद में विचरण कर रहा है।
विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार दंतैल हाथी रात्रि में ग्राम परसाडीह के बस्ती से निकाल कर के खेत से होते सुबह भोंरिग रोड, फिर NH53 को पार कर गोपालपुर के खेत से होते हुए कक्ष क्रमांक 25, 57 के आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है। लोगों से महासमुंद से तुमगांव रोड में सावधानी पूर्वक से आवागमन करने कहा गया है।
विभाग ने दंतैल हाथी की उपस्थिति को लेकर ग्राम गाड़ाघाट, कौन्दकेरा, बनसिवनी, परसदा, बेमचा, मुस्की, गोपालपुर, तुमगांव के आसपास के ग्रामीणों को हाई अलर्ट किया है। साथ ही कहा है कि कोटवारों से मुनादी कराई गई है कि कोई जंगल न जाएं, सतर्क रहे, हाथी के दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें।