नई दिल्ली. अली फजल और ऋचा चड्ढा (Ali Fazal and Richa Chadha) की वेडिंग इन दिनों सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड में 90s का रेट्रो फील है, साथ ही लीक से हटकर है। वेडिंग कार्ड की फोटो भी सामने आ गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Ali Fazal and Richa Chadha की शादी के कार्ड का कार्ड दिलचस्प है। इस इनोवेशन को देखकर कोई भी “Wow!” कह उठेगा। यह शादी इनवाइट रेट्रो थीम पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋचा और अली के एक दोस्त ने उनके इस वेडिंग कार्ड को बनाया है। डिज़ाइनर ने Ali Fazal and Richa Chadha के चेहरे को पॉप आर्ट डिजाइन में Sketch किया है। साथ ही वेडिंग इनवाइट में माचिस की डिब्बी (Match Box) के आकार में 90s के दशक का एक रेट्रो फील दिया गया है। इस पर ‘कपल मैचेज (couple matches)’ लिखा हुआ नजर आ रहा है। जिसमें ऋचा और अली पारंपरिक परिधानों में साइकिल की सवारी करते दिखाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ali Fazal and Richa Chadha 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसकी तैयारी में वे लगे हुए हैं।
Raju Srivastava Death : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सलमान, शाहरूख सहित इन एक्टर्स के साथ काम किया