मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

हर सोमवार को सभी जिला अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहें, अनावश्यक दौरा न करें, टीएल मीटिंग में कलेक्टर ने दिए निर्देश

On: January 14, 2025
Follow Us:
Mahasamund
---Advertisement---

महासमुंद. आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने साप्ताहिक समय-सीमा (टीएल मीटिंग) की बैठक ली। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पहले कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी अधिकारी और कर्मचारी तय समय पर कार्यालय पहुंचे और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि हर सोमवार को सुबह 10 बजे से कार्यालयीन समय तक सभी जिला अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान वे कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को सुनें और उनका समय सीमा पर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सोमवार के दिन अनावश्यक रूप से फील्ड विजिट (मैदान क्षेत्र का दौरा) न किया जाए, ताकि आमजन अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से आसानी से संपर्क कर सकें। केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही फील्ड विजिट किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगे।

इस दौरान उन्होंने कार्यालय में सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन को बेहतर तरीके से रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे़ थे।

बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने परेड और रिहर्सल, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, बैरिकेडिंग सहित अन्य सभी आवश्यक कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पेयजल, विद्युत आपूर्ति, पुरस्कार वितरण, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निरीक्षण दल के साथ धान खरीदी केंद्रों का शासन के निर्देशानुसार जनवरी माह में तीन बार निरीक्षण करने कहा।

धान, बारदाना का भौतिक सत्यापन करें

उन्होंने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर धान, बारदाना के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में प्रथम चरण में 7 जनवरी से 14 जनवरी तक निरीक्षण करने तथा इसकी एंट्री निर्धारित मोबाइल ऐप में कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 15 जनवरी से 22 जनवरी तक और 23 जनवरी से 31 जनवरी तक तृतीय चरण में धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया जाना है। इसके साथ ही कलेक्टर ने धान उठाव के प्रतिशत की जानकारी लेते हुए जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव तेजी से कराने के निर्देश दिए है।

उन्होंने जिले में चल रहे धान खरीदी कार्य के बारे में फूड, मार्कफेड सहित संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुवे सुव्यवस्थित धान खरीदी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान की सम्भावित अवैध भण्डारण, बिक्री और परिवहन पर निरंतर सतर्क रहते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान कलेक्टर लंगेह ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर मवेशियों के जमावड़े पर कड़ी नजर रखें और इसके समाधान के लिए नियमित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें।

कारखानों की नियमित जांच करें

कलेक्टर ने श्रम पदाधिकारी को औद्योगिक कारखानों की जाँच हेतु जिला स्तरीय संयुक्त टीम को नियमित तौर पर औद्योगिक कारखानों और अन्य उद्योगों में सतत निरीक्षण कर सुरक्षा और पर्यावरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने पहली से कक्षा 12वीं तक के छूटे हुए सभी स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निदेश दिए हैं। समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी को स्कूलवार डाटा के अनुरूप और प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी तरीके लंबित प्रकरणों के निराकरण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत पोर्टल, जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें।

बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री जन चौपाल की आवेदनों की समीक्षा की जाती है। मुख्यमंत्री जन शिकायत पोर्टल, जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण होना अनिवार्य है। लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आवेदकों को अनावश्यक देरी न हो, इसके लिए समय-सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी एसडीएम को स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावासों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने पीएम जनमन, प्रधानमंत्री आवास योजना, निक्षय निरामय छत्तीसगढ़, नशामुक्ति अभियान के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में चल रहे विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करें तथा निगरानी करते रहें ताकि सभी वर्गों के लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

उन्होंने मोटरयान अधिनियम (संशोधन) 2019 के तहत सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के निर्देश दिए। उन्होंने हाई कोर्ट के आदेशानुसार वाहनों में प्रेशर हॉर्न, तेज आवाज वाले साइलेंसर और व्हीकल माउंटेन डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने कहा।

15 वर्ष पुराने वाहनों के स्क्रैप प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित समयावधि में एमएसटीसी पोर्टल में वाहनों की एंट्री कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर विभागाध्यक्ष से नए वाहन की मांग हेतु पत्र प्रेषित करने की बात कही।

इसी तरह 18 जनवरी को स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे जिसकी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन के प्रकरण पर संलिप्त लोगों पर एफआईआर करने के निर्देश दिए है उन्होंने खनिज एवं राजस्व विभाग को नियमित रूप से कार्रवाई करने कहा है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now