Saturday, June 10, 2023

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का खतरनाक लुक, Pushpa को देख शेर भी पीछे हटा, Teaser Release

More articles

Join to Us

पुष्पा 2 द रुल: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। एक्शन पैक्ड पैन इंडिया यह फिल्म इस साल या आने वाले साल में रिलीज हो जाएगी। पर इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के बर्थडे के मौके पर ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज किया है। साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें अल्लू अर्जुन बेहद ही अलग और खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं।

पुष्पा द रुल का टीजर रिलीज

टीजर की शुरुआत होती है ‘पुष्पा’ को ढूंढने से। जंगल, शहर, खेत, गली- कूचे और न जाने कहां- कहां पुलिस ‘पुष्पा’ की तलाश कर रही है। और ‘पुष्पा’ है कि गायब हैं। लोगों के मसीहा, पर पुलिस के लिए चोर ‘पुष्पा’ किसी अपराधी से कम नहीं। ‘पुष्पा’ के चाहने वाले एक ओर जहां उनके नाम के नारे लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस उनपर लाठी चार्ज और पानी की बौछार कर रही है। हर जगह जाकर पूछ रही है कि ‘पुष्पा’ कहां है।

खतरनाक लुक

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक बार फिर फैन्स के बीच अपने लुक को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। ‘पुष्पाः द राइज’ में अपने स्टाइल और डैशिंग लुक से जहां अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने वाहवाही बटोरी थी। इस बार एक्टर ने एक खौफनाक लुक कैरी किया है। फिल्म में वह एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। पोस्टर पर जो ‘पुष्पा’ दिख रहा है, उसने गले में नींबू की माला, फूल की माला और हैवी जूलरी पहनी हुई है। ऊंगलियों में ढेर सारी हैवी रिंग्स, हाथ में चूड़ियां, नीली साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज के साथ नाक में नथनी और नीला रंग पूरी बॉडी और फेस पर लगाया हुआ है। एक हाथ में तो रिवॉल्वर भी नजर आ रही है। और खड़े होने का अंदाज, हूबहू पुराने वाले ‘पुष्पा’ का नजर आ रहा है।

Adipurush New Poster: प्रभु श्रीराम के ध्यान में लीन हनुमान, जानें कौन है एक्टर

Latest