मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Amul ने मिल्क प्रोडक्ट के दाम घटाए, जानें क्या होंगी नई कीमतें, नई GST दर के बाद की गई कटौती

On: September 20, 2025
Follow Us:
Amul

नई दिल्ली. देश की प्रमुख डेयरी कंपनी Amul ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है।गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के तहत अपने प्रोडक्ट बेचती है, ने 7 सौ से ज्यादा प्रोडक्ट पैक की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। यह फैसला GST दरों में कटौती के बाद उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए लिया गया है।

नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे

GCMMF ने कहा है कि 22 सितंबर, 2025 से यह नई कीमतें लागू होंगी। कीमतों में कटौती घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी प्रोडक्ट्स और फ्रोज़न स्नैक्स जैसी कई कैटेगरी में हुई है।

इन प्रमुख प्रोडक्ट्स के नए रेट

Amul घी की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर कम होने के बाद अब यह 610 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।

100 ग्राम मक्खन की कीमत अब 58 रुपये होगी, जो पहले 62 रुपये थी।

प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक 1 किग्रा की कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई है। अब यह 545 रुपये में मिलेगा।

फ्रोजन पनीर 200 ग्राम की कीमत 99 रुपये से घटकर 95 रुपये कर दी गई है।

जानें किन-किन उत्पादों पर पड़ेगा प्रभाव?

रेट में कटौती घी, मक्खन, दूध (UHT), आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट्स, बेकरी आइटम्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेन्स्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-आधारित ड्रिंक्स जैसी कैटेगरी में लागू होगी। जिसके चलते ग्राहकों को राहत मिलेगी।

कीमतों में कमी से उपभोग बढ़ेगा

Amul का ऐसा मानना है कि कीमतों में यह कमी उपभोग को बढ़ावा देगी, खासकर आइसक्रीम, चीज और मक्खन जैसे प्रोडक्ट्स में, क्योंकि भारत में इनका प्रति व्यक्ति उपभोग अभी भी काफी कम है। इसके चलते कंपनी की बिक्री और टर्नओवर दोनों में बढ़ोतरी होगी।

किसानों को भी फायदा

GCMMF 36 लाख किसानों की सहकारी संस्था है। इसकंपनी के मुताबिक यह कदम ना सिर्फ ग्राहकों के लिए राहत लाएगा, बल्कि इससे किसानों की इनकम और कंपनी की ग्रोथ बढ़ेगी।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।