छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeChhattisgarhच्वाइस सेंटर संचालक से अज्ञात लड़की ने की 20 हजार की ठगी

च्वाइस सेंटर संचालक से अज्ञात लड़की ने की 20 हजार की ठगी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. सरायपाली के एक च्वाइस सेंटर संचालक से एक लड़की ने फोन पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाने के बात कहकर 20 हजार रुपए नगद की ठगी कर ली। मामले में प्रार्थी ने सरायपाली थाने में अज्ञात लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

सरायपाली पुलिस को प्रार्थी प्रकाश नायक पिता भोगीराम नायक अपनी शिकायत में बताया कि वह श्री सांई कंप्यूटर का प्रोपराईटर है और च्वाइस सेंटर का संचालन भी करता है। 7 अप्रैल को एक अज्ञात लड़की लगभग 11:54 बजे आई और बोली कि मुझे रुपये की आवश्यकता है, फोन पे नहीं चलाती हूं। मैं अपने रिश्तेदार से 20000 रुपए मांग कर आपके फोन पे पर डलवा देती हूं, आप मुझे नगदी रकम दे देगें।

अज्ञात लड़की के कहने पर च्वाइस सेंटर संचालक ने उसे अपना फोन पे नंबर दिया। लगभग दो घंटे बाद मोबाईल नंबर के धारक भरत भूषण पटेल ने प्रार्थी मोबाईल नंबर में फोन कर कहा कि अज्ञात लड़की मोबाईल नं के धारक ने खाता में 20000 रुपए ट्रांजेक्शन करने के लिये कहने पर ट्रांजेक्शन करना बताया। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात लड़की द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति से रुपए मेरे खाता के माध्यम से नगदी बीस हजार रुपए प्राप्त कर मेरे साथ 20000 रुपये ठगी की है । मामले में सरायपाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

रामेश्वरी दुर्गा मंदिर स्थित हनुमान प्रतिमा का मुकुट चोरी, बागबाहरा क्षेत्र में भी चोरी के दो मामले