Anupama Spoiler : स्टार प्लस का पापुलर शो ‘अनुपमा’ कई साल से मनोरंजन कर रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट लोगों का एक्साइटेंट बनाए रखते हैं। ऐसा लगता है कि दर्शकों को अनुपमा की जिंदगी में आने वाली मुसीबतें अब अपनी लगने लगी हैं। शो के मेकर्स भी हर दिन नया मोड़ लाते रहते हैं। शो में एक बार फिर नया ट्रैक आ गया है, इस नए मोड़ का अनुपमा और अनुज मिलकर सामना कर रहे हैं। इधर अनुपमा के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। अधिक और रोमिल भी शो में नया ट्विस्ट लाएंगे।
रोते रोमिल को अनुपमा चुप कराएगी
शो में दिखाया जाएगा कि रो रहे रोमिल को Anupama चुप कराएगी। उसके आंसू पोछते हुए कहेगी कि वह जानती है कि उसने चोरी नहीं की। रोमिल कहेगा कि फिर वो ये भी जानती होगी की चोरी किसने की है। इस पर अनुपमा जवाब देगी कि शायद वह जानती है, लेकिन बगैर सबूत के किसी पर इल्जाम नहीं लगा सकती।
Anupama करेगी अधिक का पर्दाफाश
रोमिल से मिलने के बाद अनुपमा का सामना अधिक से होगा। वह उसे मुंह मीठा करने को कहेगी। लेकिन अधिक सीधे होने का नाटक करेगा। Anupama अधिक को कहेगी कि वह उसका सच जानती है। अधिक ये सब सुनकर गोलमोल बातें करने लगेगा। तभी पाखी आ जाएगी और अनुपमा से कहेगी कि वो अधिक को कुछ न कहेगी। Anupama के फिर भी गुस्सा करने पर पाखी धमकी देगी और कहेगी कि वो उसकी लाइफ में इसी तरह दखल देती रहेगी तो वह कुछ गलत कर लेगी।
डिंपी और बा में बहस
डिंपी और बा के बीच हमेशा की तरह फिर बहस होगी। वनराज कहता है कि अधिक शाह हाउस में नहीं आएगा। राखी बांधने के लिए डिंपी कपाड़िया हाउस जा सकती है। डिंपी और बा के बीच काफी कहासुनी देखने को मिलेगी।
अधिक की सच्चाई अनुज को बताएगी Anupama
अनुपमा अनुज को अधिक की पूरी सच्चाई बताएगी। वह बताएगी कि रोमिल ने चोरी नहीं की, बल्कि अधिक ने की थी।अनुपमा कहेगी कि उसे पाखी की चिंता होती है और वो किसी भी तरह पाखी के सामने अधिक का सच लाना चाहती है। वहीं Anup रोमिल को हॉस्टल भेजने का सोच रहा होगा, पर अनुपमा की बात सुनने के बाद उसका मन बदलेगा।
अधिक ने बरखा से किया ये वादा
वहीं दूसरी ओर अधिक बरखा को बताएगा कि Anupama ने उससे पूरा बात उगलवा ली थी। यह सुनने के बाद बरखा परेशान होगी। वह बरखा से कहेगा कि लेकिन अनुपमा की कमान उसे हाथ में है। पाखी उस पर पूरा भरोसा करती है और किसी की एक नहीं सुनेगी। इसके बाद ही अनुपमा से बदला लेने के लिए अधिक नया प्लान बनाएगा। वह बरखा से कहेगा कि वो रोमिल और पाखी दोनों को ठिकाने लगाएगा, ये उसका एक बहन से रक्षाबंधन पर वादा है।