Saturday, June 10, 2023

Anupamaa : इस नए किरदार की एंट्री से बदल जाएगी अनुपमा की जिंदगी?

More articles

Join to Us

नई दिल्ली: टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते फैंस इस शो को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। TRP के मामले में भी ये शो को काफी पॉपुलैरिटी मिल चुकी है। खबर आ रही है कि शो में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है।

टीवी के पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ में गौरव खन्ना अनुज के किरदार में और रुपाली गांगुली अनुपमा के किरदार में हैं। दोनों ही एक्टर्स फैंस का दिल जीत रहे हैं।

इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री

इस शो में अनुपमा और अनुज की राहें जब से जुदा हुई हैं, उसके बाद से ही खबर आ रही है कि शो में कोई ऐसी एक्ट्रेस एंट्री करने वाली हैं जो अनुपमा को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करेगी। अब खबर आ रही है कि टीवी की जानी मानी सास अपरा मेहता शो में एंट्री करेंगी। टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक,अपरा मेहता अनुपमा की गुरु का किरदार निभाएंगी।

 कहानी में आएगा नया मोड़

शो में अपरा मेहता की एंट्री के बाद कहानी को भी नया एंगल मिल सकता है। गौरतलब है कि अपरा मेहता कई पॉप्युलर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक एक महल हो सपनों का सीरियल में मिला था। इसके बाद वह क्योंकि सास भी कभी बहू में तुलसी की सास और मिहिर की मां का रोल भी निभा चुकी हैं।

आदिपुरुष पर आया बड़ा Update, प्रभास ने बताया-ट्रेलर रिलीज डेट

Latest