HomeAstrologyअप्रैल 2025 मासिक अंक ज्योतिष: ये मूलांक वाले रहें सतर्क, राहु बढ़ा...

अप्रैल 2025 मासिक अंक ज्योतिष: ये मूलांक वाले रहें सतर्क, राहु बढ़ा सकते हैं परेशानी

WhatsApp Group Join Now

अप्रैल 2025 मासिक अंक ज्योतिष: इस साल का चौथा महीना यानी अप्रैल 4 मूलांक वालों के लिए मध्यम फलदायी वाला हो सकता है। अप्रैल साल का चौथा महीना है, इस वजह से अप्रैल का मूलांक 4 है और 4 अंक का स्वामी राहु को माना जाता है।

ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह माना जाता है और राहु का शुभ प्रभाव मालामाल बना सकता है, वहीं अशुभ प्रभाव कई तरह की परेशानी खड़ी कर सकता है। राहु का महीना होने की वजह से अप्रैल 2025 का महीना मूलांक 1, मूलांक 3, मूलांक 7 और मूलांक 9 वालों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। जानिए इन मूलांक के जातकों के लिए यह माह कैसा रहेगा।

मूलांक 1

किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है और इस अंक स्वामी सूर्य देव हैं, सूर्यदेव व राहु के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते, क्योंकि राहु की वजह से ही सूर्य पर ग्रहण लगता है ऐसे में मूलांक 1 वालों को इस मास में बेहद सावधानी से रहने की आवश्यकता है। अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें और परिवार के सदस्यों का भी ध्यान रखें। इस माह में विवाद से दूर रहें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में राहु की वजह से मूलांक 1 वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसके चलते मानसिक तनाव हो सकता है।

मूलांक 3

अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 है और इस मूलांक के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं। गुरु ग्रह और राहु के रिश्ते अच्छे नहीं हैं और इन दोनों ग्रहों की युति से ही गुरु चांडाल योग भी बनता है इसलिए मूलांक 3 वाले हर कार्य को काफी सोच समझकर करें। इस महीने राहु आप पर छलावा कर सकता है, जिसकी वजह से मान, धन हानि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में विवाद से दूर रहें। आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और नौकरी से भी हाथ गंवाना पड़ सकता है। परिवार में कोई भी आपसे कुछ भी कहे लेकिन आपको शांत रहना चाहिए।

मूलांक 7

7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है और इस मूलांक के स्वामी केतु हैं। इसलिए इन मूलांक वालों के सामने अनावश्यक खर्चे आ सकते हैं, जिसकी वजह से कर्ज भी ले सकते हैं। बिजनेस में आपको दबाव का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए हमेशा योजना बनाकर ही आगे बढ़ें। अगर आप इस मास में नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए इस विचार को त्याग दें, नहीं तो दूसरे ऑफिस में परेशानी हो सकती है। पर्सनल लाइफ के रिश्तों में भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इस माह ज्यादातर रिश्ते निचले पायदान पर आ सकते हैं।

मूलांक 9

अंक ज्योतिष के अनुसार 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है और इस मूलांक के स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल हैं। राहु और मंगल ग्रह के बीच संबंध अच्छे नही होते हैं इसलिए धन से जुड़ी परेशानियों के साथ साथ पर्सनल लाइफ में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस मास में नौकरी करने वालों को काम की सराहना कम मिल सकती है, वहीं बिजनेस करने वालों को मनमाफिक लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए सोच समझकर ही आगे बढ़ें। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इस माह में आप अपने और परिवार वालों की सेहत का भी पूरा ध्यान रखें।

Trigrahi Yuti: सूर्य, शनि, शुक्र की त्रिग्रही युति 14 अप्रैल तक इन 3 राशियों की दिक्कत बढ़ाएगी, सतर्क रहें