Tuesday, September 26, 2023

Asia Cup 2023: फाइनल में भारत की श्रीलंका पर बड़ी जीत, गेंदबाज सिराज का Sixer’

Share This

Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम पर कर लिया है। भारत ने रविवार को कोलंबो केआर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद बाकी रहते हुए  हराया था।

रविवार को खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बना लिए और एशिया कप टूर्नामेंट जीत लिया।  इस मैच के हीरो गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 6 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में बेहतरीन गेंदबाजी की। सिराज ने अपनी शुरुआती 16 गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को आउट किया।

IPL मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद, दोनों पर लगा बड़ा जुर्माना

मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया, उन्हें 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) की इनामी राशि मिली। गेंदबाज सिराज ने यह राशि ग्राउंड्स स्टाफ की टीम को डोनेट कर दी। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भी ग्राउंड स्टाफ को 50 हजार डॉलर (करीब 40 लाख रुपए) दिए। गौरतलब है कि एशिया कप के ज्यादातर मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे और इसके चलते ग्राउंड्स स्टाफ ने कड़ी मेहनत की।


Share This

Latest news

Related news