Vidhansabha Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दिए हैं। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। बता दें कि चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023)
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं। यहां बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है।
राजनीतिक पार्टियां
छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ही प्रमुख राजनीतिक दल हैं। आम आदमी पार्टी के अलावा दूसरे दल भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं, जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें मिलीं।