CG : महासमुंद. जिले में नकली नोट खपाने का कारोबार करने वाले एक आरोपी सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 2 आरोपी फरार हो गए। आरोपी के पास से 500 रुपए के 38 नोट (19,000 रुपए), और 50 रुपए का 130 नोट (6,500 रुपए) कुल 25,500 रुपए का नकली नोट जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश मिले थे।
इसी बीच थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 5 मई 2023 के जरिए मुखबिर से सूचना मिली ग्राम छिबर्रा का धर्मेंद्र प्रधान अपने साथी बद्री उर्फ नरेंद्र पटेल एवं भागीरथी बाघ के साथ आया था।
पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 500 और 50 का नोट दिखाकर बताया गया कि उसके और उसके साथियों के पास काफी मात्रा में नकली नोट है जो असली नोट के जैसे दिखते है। चारों मिलकर मार्केट में खपाते हैं काफी फायदा होगा। इस पर प्रार्थी ने कहा कि यह गलत काम है मैं नहीं करूंगा और इस काम में देश का अहित है। इसके बाद धर्मेंद्र प्रधान व उसके साथी तीनों व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे तभी मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, तब ये भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसने अपना नाम धर्मेंद्र प्रधान पिता स्वर्गीय मुकुंद प्रधान उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम छिबर्रा थाना सरायपाली का होना बताया। इसी बीच 2 अन्य साथी फरार हो गए। धर्मेन्द्र प्रधान से कड़ाई से पूछताछ करने पर नकली नोट खपाने का अपराध करना स्वीकार किया। पतासाजी करने पर इसका थाना बसना में भी नकली सोना खपाने का पूर्व में भी अपराधिक कार्यों में सलिप्त होकर अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 126/23 धारा 489,(ख)34 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं 2 फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही है।
तरबूज के बीच रखकर गांजा की तस्करी, महासमुंद जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई