Aaj Ka Rashifal 22 August 2023 हनुमान जी का अचूक उपाय : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल बदलने का प्रभाव सभी राशियां पर होता है। 22 अगस्त 2023 यानि मंगलवार को शनि शतभिषा नक्षत्रके द्वितीय पथ से प्रथम पथ में गोचर करेंगे। सूर्य और बुध सिंह राशि में विराजमान है। शुक्र कर्क राशि में वक्री गति से चल रहे हैं। मंगल और चंद्रमा कन्या राशि में हैं। केतु तुला राशि में और वक्री शनि कुंभ राशि के गोचर में चल रहे हैं। (Rashifal today)
इन ग्रहों के इस खास संयोग का मेष, मिथुन और धनु राशि पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।साथ ही मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। ऐसे हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करने से बेहद ही शुभ फल प्राप्त हो सकता है। दूसरी ओर हनुमान चालीसा का पाठ करने से मंगल ग्रह को मजबूत बनाने में भी मदद मिलती है।
वर्तमान में तुला, वृश्चिक पर शनि की ढैय्या और मकर, कुंभ, मीन राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव चल रहा है। वहीं, हनुमान जी की उपासना करने से शनि के अशुभ प्रकोप से बचा जा सकता है। वृश्चिक और मेष राशि के स्वामी मंगल माने जाते हैं। इन राशि के लोगों को हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। शनि देव की राशि मकर और कुंभ राशि को भी हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे हनुमान जी और शनि देव की कृपा बनी रहती है।
ये उपाय करें
ब्रम्हमुहूर्त में उठकर स्न्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद हनुमान जी की पूजा करें। इसके बाद श्री हनुमान को पीले या लाल रंग के पुष्प अर्पित करें। घी के दीये जलाएं। लाल रंग के आसान पर बैठकर हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें। इससे बजरंगबली को खुश करने में मदद मिलेगी साथ ही जीवन की कई परेशनियां भी दूर होने लगेंगी। हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार और शनिवार के दिन करना बेहद शुभ माना जाता है।