Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा (Baba Vanga ) को दुनिया का मशहूर भविष्यवेत्ता माना जाता है। उन्होंने आगामी कई सालों तक की भविष्यवाणियां कर रखी हैं। Baba Vanga के कई Prediction सच साबित हो चुके हैं।साल 2023 यानी अगले साल के लिए भी बाबा वेंगा ने कई भविष्यावाणियां की है। अगर ये सच हुई तो दुनिया में हाहाकार मच सकता है।
Baba Vanga Prediction 2023
- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार अगले साल दुनिया का एक एक बड़ा देश लोगों पर जैविक हथियारों (Bio Weapon) से हमला कर सकता है।
- Baba Vanga Prediction के अनुसार वर्ष 2023 में सौर सुनामी (Solar Tsunami) आ सकती है। इस तूफाम का असर पृथ्वी के चुंबकीय ढाल पर पड़ सकता है।
- बाबा वेंगा के अनुसार साल 2023 में पृथ्वी पर एलियंस का हमला हो सकता है।
- Baba Vanga Prediction के मुताबिक एटॉमिक संयंत्र में ब्लास्ट हो सकता है, जिसके चलते कई देशों में बीमारियां पनपेंगी।
बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां आपके दिमाग को हिला देंगी, इस साल दो हुई हैं सच