Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentBachchhan Paandey : कुछ Cuts लगाने के बाद CBFC ने अक्षय कुमार...

Bachchhan Paandey : कुछ Cuts लगाने के बाद CBFC ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को दिया U/A सर्टिफिकेट

Telegram

Bachchhan Paandey :  कोविड संक्रमण में कमी आने  के बाद से अब थिएटरों में एक के बाद एक बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज की जा रही हैं। कुछ दिन पहले फिल्म निर्माता Sanjay Leela Bhansali की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) थिएटर्स पर लगी। इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया। इसी तरह अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) भी सिनेमाघरों में धमाल मचाने की तैयारी में है। इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्टिफिकेट मिलने के साथ साथ फिल्म में कई कट्स लगाए गए हैं, और कुछ सीन्स में बदलाव करने कहा गया है।

Action Commedy फिल्म बच्चन पांडे में तीन कट्स लगाए गए हैं। खून खराबे वाले कुछ दृश्यों में बदलाव करने के लिए कहा गया है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कभी खून से सने नजर आते हैं तो कभी हथियार से मारते हुए दिख रहे हैं। इसके चलते CBFC मेंबर्स का मानना है कि इसमें काफी हिंसा है। सुझाव दिया गया है कि है हिंसा वाले सीन्स में बदलाव किया जाए।

बता दें, बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर (Bachchan Pandey Trailer) 18 फरवरी 2022 को रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कृति सेनन एक फिल्ममेकर की भूमिका जो ‘बच्चन पांडे’ नाम के एक गुंडे पर फिल्म बनाना चाहती है। इस काम के लिए वह अपने दोस्त की सहायता लेती है। इस फिल्म के ट्रेलर के बाद इसका पहला गाना ‘मार खाएगा’ भी रिलीज किया गया।

Gangubai Kathiawadi : आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी की मिली अच्छी ओपनिंग

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular