Thursday, July 10, 2025
HomeAutoBajaj Chetak 3001 लॉन्च हुई, जानें कितनी है कीमत

Bajaj Chetak 3001 लॉन्च हुई, जानें कितनी है कीमत

Bajaj Chetak 3001 : भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माताओं की ओर से इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। Bajaj Auto की ओर से 17 जून 2025 को Bajaj Chetak 3001 को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इस स्कूटर की खास बातें।

Bajaj Chetak 3001 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

बजाज ऑटो (Bajaj Chetak) की ओर से इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में Bajaj Chetak 3001 को लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍कूटर को 2903 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्‍च (Electric scooter launch India) किया गया है। खास बात यह है कि इस स्‍कूटर को नए प्‍लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है।

जानें इसकी खासियत

कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर में स्‍टील मेटल बॉडी को दिया गया है। इसमें नया फ्लोरबोर्ड बैटरी आर्किटेक्‍चर को दिया गया है। जिससे बेहतर स्‍टेबिलिटी मिलती है। स्‍कूटर में 35 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस दिया गया है। साथ ही टैकपैक में वैकल्पिक तौर पर कॉल एक्‍सेप्‍ट/रिजेक्‍ट, म्‍यूजिक कंट्रोल, गाइड मी होम लाइट्स, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रिवर्स लाइट, ऑटो फ्लैशिंग स्‍टॉप लैंप जैसे फीचर्स (Bajaj Chetak 3001 features) को दिया गया है।

दमदार बैटरी और मोटर

बजाज के नए स्‍कूटर के लॉन्‍च के मौके पर बजाज ऑटो में अर्बनाइट बिजनेस यूनिट के हेड एरिक वास ने कहा कि चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए बेंचमार्क सेट करता है। अगली पीढ़ी के प्लेटफॉर्म पर बना हुआ यह स्‍कूटर ज्‍यादा रेंज और बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है जिसकी इंडियन स्कूटर सवार मांग करते हैं।

कितनी है इसकी कीमत

Bajaj की ओर से चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को 99990 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Chetak EV price)पर लॉन्‍च किया है।

किनसे होगा मुकाबला

बजाज चेतक 3011 को इलेक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। वहीं स्‍कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला Ather, Ola, TVS जैसे वाहन निर्माताओं के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के साथ होगा। इसके अलावा इसे स्कूटर को जल्‍द लॉन्‍च होने वाले Vida के नए स्‍कूटर से भी चुनौती मिलेगी।

नई Skoda Superb हाईटेक टेक्नालॉजी के साथ भारत में लॉन्च होगी

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular