Thursday, July 10, 2025
HomeAutoBajaj Dominar 250 और Dominar 400 हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स, जानिए कैसी...

Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स, जानिए कैसी है बाइक?

देश के प्रमुख वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक सीरीज 2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 को लॉन्च कर दिया है।

इन दोनों ही बाइक्स को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस करने के साथ ही लंबी दूरी की राइडिंग को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए कई बदलाव भी किए गए हैं।

बजाज की दोनों बाइक्स की कीमत

  • Dominar 400 : 2,38,682 रुपये (एक्स-शोरूम)
  • Dominar 250 : 1,91,654 रुपये (एक्स-शोरूम)

2025 Bajaj Dominar 400 के फीचर्स?

बजाज डोमिनार 400 को एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है। बाइक में राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। अब बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी दी गई है, जिससे एक्सीलरेशन और स्मूद हो गया है। इससे कंट्रोल और रिस्पॉन्स बेहतर मिलता है। वहीं इसमें चार राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड दिया गया है।

आप अलग-अलग रास्तों के हिसाब से मोड बदल सकता है। इसमें बॉन्डेड ग्लास LCD डिस्प्ले दी गई है, जिस पर जरूरी इंफॉर्मेशन रंगीन और क्लियर नजर आती है। नई एर्गोनॉमिक हैंडलबार डिजाइन, इंटीग्रेटेड GPS माउंट, एडवांस्ड कंट्रोल स्विचेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2025 Bajaj Dominar 250 में क्या है नया?

Dominar 250 में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसमें भी Dominar 400 की तरह ही चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं, लेकिन इसमें चार ABS-इनेबल्ड राइड मोड्स दिए गए हैं। बाइक को टूरिंग के हिसाब से तैयार किया है। वहीं, शेष सभी फीचर्स Dominar 400 वाले ही मिलते हैं।

इन बाइक्स को लेकर कंपनी का कहना है कि Dominar सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि असली दुनिया के अनुभवों का रास्ता है। उनके मुताबिक, सफर न सिर्फ इंसान को मजबूत बनाता है, बल्कि उसके नजरिए को भी बड़ा करता है। Bajaj Dominar रेंज के नए मॉडल्स इसी सोच के साथ तैयार किए गए हैं कि स्पोर्ट्स टूरिंग इंडिया में एक नई ऊंचाई पर पहुंचे।

Hyundai की इस कार की जमकर डिमांड, 1 महीने में बिक गई इतनी यूनिट

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular