Wednesday, July 16, 2025
HomeDeshBank Holiday July 2025: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जुलाई में इन...

Bank Holiday July 2025: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जुलाई में इन तारीखों में रहेगी छुट्टियां

Bank Holiday July 2025: जुलाई का महीना कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। इस महीने अलग-अलग राज्यों में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत कई अलग-अलग राज्यों में लोकल फेस्टिवल और धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर बैंकों में छुट्टियां रहेगी। इन 13 छुट्टियों में 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा, 7 और दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 

जुलाई 2025 में कब-कब बैंकों की रहेगी छुट्टी 

  • 3 जुलाई को अगरतला में खर्ची पूजा के लिए बैंक बंद रहेंगे। 
  • 5 जुलाई 2025 को गुरु हरगोबिंद सिंह का जन्मोत्सव है इसलिए इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
  • 6 जुलाई को रविवार और 12 जुलाई 2025 को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 
  • 13 जुलाई 2025 को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी। 
  • 14 जुलाई 2025 को शिलॉन्ग में बेह दीन्खलाम के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। 
  • 16 जुलाई 2025 को हरेला त्योहार के मौके पर देहरादून में बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। 
  • 17 जुलाई 2025 को यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 19 जुलाई 2025 को केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 20 जुलाई 2025 को रविवार और 26 जुलाई 2025 को चौथा शनिवार और फिर 27 जुलाई 2025 को रविवार होने के चलते सभी जगह बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
  • 28 जुलाई 2025 को द्रुक्पा त्से-जी के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 

ऑनलाइन बैंकिंग से कर सकेंगे लेनदेन

इस लिस्ट से साफ है कि शिलॉन्ग में 12 से 14 जुलाई 2025 यानी लगातार 3 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। गंगटोक में भी 26 से 28 जुलाई 2025 तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। ब्रांच बंद रहने की वजह से चेक क्लीयरेंस, RTGS और NEFT जैसी सेवाओं में विलंब हो सकता है, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसों का लेनदेन या बिल पेमेंट कर सकेंगे।  

Nvidia का जलवा, माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी, जानें किस नंबर पर है Apple

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular