छेड़ने से बिफरीं मधुमक्खियाें ने तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों को डंक मार-मारकर किया घायल

Share this

CG: बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के कुसुमटोला गांव में मधुमक्खियों ने  तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसके चलते 4 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज डौंडी सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है।

बताया गया है कि  ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गए थे, इसी दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बिफरीं मधुमक्खियों ने डंक मार-मारकर ग्रामीणों को घायल कर दिया। इन घायलों में शत्रुघ्न सिंह (23), रेणुका सिंह (17), संतोषी सिंह (38) और मान सिंह (40) हैं। लोगों का कहना था कि किसी ने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया था, छेड़ने के चलते मधुमक्खियों ने हमला किया।

दुर्ग के कारोबारी के घर CBI की रेड से हड़कंप, अहम दस्तावेज जलाए, रायपुर में फिर ED की कार्रवाई

छापा : 30 हजार वेतन पाने वाली लेडी इंजीनियर रहती है 40 कमरों के बंगले में, 50 कुत्ते, 60 गाय पाले, 30 लाख का टीवी बरामद

Chhattisgarh में ईडी की कार्रवाई, सीएम बघेल बोले-अब मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही


Share this