HomeChhattisgarhआईपीएल मैच में सट्टा, दो लोगों पर कार्रवाई

आईपीएल मैच में सट्टा, दो लोगों पर कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. बागबाहरा में आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओम सांई ट्रेवर्ल्स बस स्टैंड बागबाहरा में पपिंदर सिंह छाबड़ा नाम का व्यक्ति लोगो को मोबाईल फोन के माध्यम से रुपए पैसों का दांव लगवाकर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहा है।

इसके बाद मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को अपने मोबाइल से आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। पूछताथ में आरोपी ने अपना नाम पपिंदर सिंह छाबड़ा पिता परमजीत सिंह छाबडा (41 वर्ष) वार्ड नं 08 बागबाहरा का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल कीमत 4000 रुपए बरामद किया, जिसमें आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेलने खिलाने एवं क्रिकेट सट्टे की रकम संबंधी लेनदेन जानकारी थी एवं नगदी रकम 9640 रुपए कुल जुमला रकम 13640 को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया।

पुलिस ने बताया कि उक्त आईपीएल किक्रेट सट्टा का सौदा जगजोत सिंह दुआ उर्फ गोल्डी वार्ड नं 08 बागबाहरा को उसके लाइन के मोबाईल नंबर के माध्यम से एवं क्रिकेट सट्टा की रकम नगदी हाथों हाथ देना लिखित में दिया गया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 एलसीजी के तहत कार्रवाई की।

नशीली दवा का अवैध परिवहन, 600 टैबलेट जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार