Saturday, June 10, 2023

महासमुंद जिले में बड़ा हादसा, पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर, 2 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

More articles

Join to Us

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अंतर्गत नरतोरा पड़ाव पर सोमवार की देर रात पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई, घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

पटेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए इस हादसे में पिकअप में सवार सभी लोग तेलीबांधा झलप के निवासी बताए गए हैं और ग्राम डोकरपाली गए थे। रात में वापसी के समय नरतोरा पड़ाव के पास हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पटेवा थाना पुलिस पहुंची। घटना में 2 मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, वहीं घायलों को डायल 112 वाहन की मदद से झलप उप स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में दाखिल कराया गया है।

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि घायलों में 5-6 लोगों की हालत ज्यादा खराब है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाघ के हमले से 2 ग्रामीणों की मौत, एक घायल, बच्चों को स्कूल आने से मना किया गया

Latest