मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बड़ी कार्रवाई, ड्रम में मिला 4.50 लाख का गांजा, मध्य प्रदेश का आरोपी गिरफ्तार

On: July 13, 2024
Follow Us:
गांजा
---Advertisement---

बड़ी कार्रवाई: महासमुंद. जिले की पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। कोमाखान और सायबर सेल ने कार्रवाई करते हुए ओडिशा से मध्य प्रदेश तस्करी कर रहे एक व्यक्ति के कब्जे से 4.50 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ,अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम संदिग्ध वाहन साईन मोटर सायकल क्रमांक MP 41 ZE 8624 को ग्राम सुवरमाल के पास रोका गया है। बाइक मे दो प्लास्टिक नीले रंग का ड्रम रखा हुआ था। ड्रम को उतरवा कर चेक किया तो उसमेें मादक पदार्थ गांजा मिला।

आरोपी वाहन चालक मुकेश बंजारा पिता उमराव बंजारा (39 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 08 वननगर वीरपुर थाना सिहोर जिला सिहोर म.प्र. से पूछताछ करने पर ग्राम बालुगुडा ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा से खरीदकर मध्य प्रदेश बिक्री करने हेतु ले जाना बताया।

आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 किलो 240 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 4,50,000 रूपये, एक मोटर सायकल शाईन क्रमांक MP 41 ZE 8624 कीमत 80,000 रूपये एक नग मोबाईल फोन कीमती 1500 रूपये, नगदी 700 रूपये कुल 5,32,200 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोमाखान में 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें – महासमुंद के आइसक्रीम पार्लर में चोरी

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।