Tuesday, September 26, 2023

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में दो IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव

Share This

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के दो IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। शासन ने दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को IAS जनक पाठक के पदों का प्रभार दिया है। जनक पाठक को दुर्ग संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।

Chhattisgarh शासन से जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग कमिश्नर महादेव कावरे को आवास एवं पर्यावरण विभाग का विशेष सचिव (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। साथ ही वाणिज्यिक कर (अबकारी) विभाग का विशेष सचिव और आबकारी आयुक्‍त का अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया है।

गौरतलब है कि कावरे को नगर और ग्राम निवेश प्रबंध संचालक छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का आयुक्‍त बनाया गया है। अब तक ये सारे प्रभार जनक पाठक के पास थे। जनक पाठक (Janak Pathak) को कावरे की जगह दुर्ग संभाग का कमिश्‍नर बनाया गया है। पाठक को 14 अगस्‍त 2023 को ही स्‍टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई थी।

छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेंगे शराब दुकान, बार, सरकार ने जारी किया आदेश


Share This

Latest news

Related news