बड़ी खबर : नई दिल्ली. Uttrakhand में पिथौरागढ़ के निकट नेपाल सीमा से लगे हिमालयी क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1.57 बजे 6.3 तीव्रता के भूकंप के चलते पूरे उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप से लोग दहल गए। इस भूकंप से नेपाल में 6 लोगों की मौत की खबर है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने कहा कि इस भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 90 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व (east-southeast) में नेपाल में था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल में भूकंप से हुए हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। कई लोग घायल बताए गए हैं। नेपाल के डोटी जिले के प्रहरी ऑफिस के अनुसार, पूर्वी चौकी ग्राम पालिका में मकान गिरने से एक परिवार के 3 लोगों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि दूसरी बार रात 3.15 बजे एक बार फिर नेपाल में 3.6 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया, जो दिल्ली और गाजियाबाद और गुरुग्राम के पास के इलाकों, वहीं लखनऊ में भी झटके महसूस किए गए। लोगों की नींद उड़ गई। केंद्र में मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट किया-“ट्वीट नहीं करना चाहती लेकिन सुरक्षित रूप से कह सकते हैं कि यह भूकंप जैसा महसूस हुआ!”
Update | Death toll after a house collapse in Doti district of Nepal after earthquake last night now at 6: Police https://t.co/iibsAfAF9j
— ANI (@ANI) November 9, 2022
पिकनिक मनाते हुए दे रहे थे गालियां, मना किया तो डंडे से शुरू कर दी मारपीट