Pushpa 2 Update – अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 को लेकर नया अपडेट आया है। गौरतलब है इस वक्त पुष्पा 2 से जुड़ी जानकारी हर कोई जानना चाहता है, क्योंकि इससे पहले आई पुष्पा जबरदस्त हिट रही थी। अब पुष्पा 2 की शूटिंग से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है जो कि फैंस को उत्साहित कर रही है। फिल्म मेकर्स ने फैंस के लिए इसके सेट से एक तस्वीर शेयर की है जो अब वायरल हो रही है। यह तस्वीर कैमरे के पीछे की है, जिसमें टीम काम करती हुई दिखाई दे रही है।
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी इस पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया “इसको देखो! यह सब शुरू हो रहा है।” वैसे इस तस्वीर पर एक्टर अल्लू अर्जुन का रिएक्शन नहीं आया है।
Works of #PushpaTheRule in full flow ❤
Icon star @alluarjun, director @aryasukku, celebrity photographer @avigowariker, poster designer @tuneyjohn and the entire team is putting all their efforts to deliver the best 🤙@iamRashmika @ThisIsDSP @SukumarWritings pic.twitter.com/xa9NiKYli5
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) October 17, 2022
Allu Arjun पुष्पा के जरिए पूरे देश में फेमस हो चुके हैं। फैंस अब उनकी पुष्पा 2 के इंतजार में है।
Kriti Sanon : ”डॉ अनिका से मिलें! भेड़िया की डॉक्टर! कृति सेनन चौंका रही अपने लुक से