Adipurush Update: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर और पोस्टर लॉन्च किया जा चुका है। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर और निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। प्रभास ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बारे में बताया है। गौरतलब है कि आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन इसके पहले फिल्म के ट्रेलर को लेकर नया Update आया है।
ट्रेलर की रिलीज डेट फिक्स –
एक्टर प्रभास ने ट्विट किया कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर 9 मई को रिलीज होगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, ओम राउत और भूषण कुमार 9 मई 2023 को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज करेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीम आदिपुरुष ने 8 मई को हैदराबाद में प्रभास के प्रशंसकों के लिए फिल्म के ट्रेलर को विशेष रूप से दिखाने का फैसला किया है, 9 मई को दुनिया भर में रिलीज करने से पहले ये ट्रेलर हैदराबाद में रिलीज होगा। रिपोर्ट के अनुसार, ”हैदराबाद में प्रशंसकों के लिए 3D स्क्रीनिंग होने जा रही है
#AdipurushTrailer 3D will be screened in 105 theaters in AP/TG #Adipurush #AdipurushTrailerOnMay9th #AdipurushOnJune16th pic.twitter.com/OthOKXPPAU
— Prabhas ™ (@Team_Prabhas) May 4, 2023
Adipurush : माता सीता के लुक में दिखा ये बदलाव, सीता नवमी पर नया पोस्टर लॉन्च