Jay Soni Role Comes To An End In YRKKH: स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। Show में मंजरी अबीर को अक्षरा और अभिनव से दूर करने में कामयाब हो गई है। लेकिन अपने बेटे की तड़प अभिमन्यु बर्दाश्त नहीं कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर Akshara की तबीयत बिगड़ती चली जा रही है। इन सभी उथल-पुथल के बीच ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, शो में जल्द ही अभिनव शर्मा की मौत होने वाली है, जिसके बाद अक्षरा और अभिमन्यु की लाइफ में एक और मोड़ देखने को मिल सकता है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले इस ट्विस्ट की जानकारी खुद राजन शाही ने दी है।
YRKKH में जय सोनी का रोल खत्म होने वाला है। राजन शाही ने कहा, “हर किरदार का अपना सफर होता है। यहां तक कि इसे डिजाइन करने से पहले हमारी लेखक जमा हबीब ने कहा था कि इस किरदार को मरना पड़ेगा और मुझे भरोसा है कि यह कहानी गढ़ने का अच्छा तरीका है। हमें मालूम था कि इसकी शुरुआत होगी, व्यक्तित्व होगा और यह खत्म भी होगा।
आगे कहा, “ये अक्षरा और अभिमन्यु की प्रेम कहानी है। मैं दर्शकों को समझता हूं, लेकिन स्टोरी का आगे बढ़ना लाजमी है। ढेर सारा रोमांस और किरदारों में गहराई की उम्मीद लगाई जा सकती है। समय के साथ-साथ यह और भी बेहतर होता जाएगा।” (YRKKH)
बता दें कि टेली चक्कर को दिये साक्षत्कार में राजन शाही ने जय सोनी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “जय एक शानदार एक्टर हैं। वह अभिनव के किरदार में एक जबरदस्त भावना लेकर आए, जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया। हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनके बहुत आभारी भी हैं। हम केवल उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।” (YRKKH)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु और अक्षरा एक-दूसरे के खिलाफ हुए