Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentBigg Boss 16 : सलमान खान ने 1000 करोड़ की फीस पर...

Bigg Boss 16 : सलमान खान ने 1000 करोड़ की फीस पर दिया रोचक जवाब

Telegram

नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan)  एक बार फिर से टीवी पर अपने पापुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) के 16वें सीजन के साथ वापसी करेंगे। यह शो अगले हफ्ते से शुरू होगा। इसे लेकर तैयारी तेज गति से चल रही है। कहा जा रह है कि Bigg Boss का यह सीजन बिग बॉस अलग हो सकता है।इधर शो के होस्ट Salman Khan अपनी फीस को लेकर भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। खबर यह आ रही थी कि 16वें सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान को 1 हजार करोड़ की बड़ी फीस अदा की जा रही है। इस खबर को लेकर सलमान ने अब खुद ही चुप्पी तोड़ दी है।

सलमान ने फीस पर यह कहा

मीडिया से बात करने के दौरान एक्टर सलमान खान ने बिग बॉस के 16वें सीजन में 1000 करोड़ फीस लेने को  लेकर चल रही बातों पर रोचक जवाब देते हुए कहा कि  “इतना मुझे कभी लाइफ में नहीं मिलेगा। इतना मिल गया तो कभी काम ना करूं। मेरे बहुत खर्चे हैं। जैसे वकीलों के। एक्टर ने कहा कि इन अफवाहों के कारण इनकम टैक्स (Income Tax) वाले लोग मुझे नोटिस करते हैं और मुझसे मिलने आते हैं”।

गौरतलब है कि, इस बार Bigg Boss का 16वां सीजन बहुत दिलचस्प होने वाला है। शो में जन्नत जुबैर, शालीन भनोट, टीना दत्ता, कनिका मान (Jannat Zubair, Shaleen Bhanot, Tina Dutta, Kanika Mann) जैसे सितारे बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं।

महज 10 की उम्र में फिल्मों में की एंट्री, अब मिलेगा दादा साहेब पुरस्कार

महाकाल के दर्शन नहीं कर पाएं रणबीर-आलिया, बजरंग दल ने रोका रास्ता

Video :अंगूरी भाभी को देखिए श्रीदेवी के लुक में

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular