Thursday, September 28, 2023
Homeऑटोबाइक लवर्स का इंतजार खत्म, Kawasaki की ये Updated स्पोर्ट्स बाइक मचाएगी...

बाइक लवर्स का इंतजार खत्म, Kawasaki की ये Updated स्पोर्ट्स बाइक मचाएगी तहलका

Share This

Kawasaki Ninja 300 : नई दिल्ली.  Kawasaki कंपनी ने अपने सबसे फेमस बाइक निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) स्पोर्ट्स बाइक का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक लवर्स इस मॉडल के अपडेटेड वर्जन का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने अपने इस Updated वर्जन को 3 कलर विकल्प के साथ पेश किया है। सबसे जरूरी बात कंपनी की अपडेटेड निंजा 300 स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 3.43 लाख रुपये है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटेड निंजा 300 की बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है। बुकिंग कर चुके उपभोक्ता को इस महीने के अंत तक उनकी पसंदीदा बाइक डिलीवर कर दी जाएगी। इधर मार्केट में अपडेटेड निंजा 300 के आ जाने से दूसरी स्पोर्ट्स बाइक कंपनियों जैसे KTM 390 RC, BMW G 310 RR और TVS अपाचे RTR 310 को जबरदस्त कंपीटिशन मिलने की संभावना है। (Kawasaki Ninja 300)

Kawasaki Ninja 300 – ये बाइक 3 कलर में आएगी

Kawasaki Ninja 300 स्पोर्ट्स बाइक इंडिया में करीब 3 कलर में मिलेगी। इसमें लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे का विकल्प दिया गया है। जिसमें बाइक काफी आकर्षक नजर आ रही है। इन कलर के साथ बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है।

Kawasaki Ninja 300
Kawasaki Ninja 300 Updated

फीचर्स

कंपनी अपने इस Updated वर्जन में 296 सीसी फोर स्ट्रोक पैरलल ट्विन दिया है। जो लिक्विड कूल्ड 8 वाल्व इंजन के साथ है। जिससे करीब 37.8 हॉर्स पावर और 26.1 NM का अधिकतम टार्क जनरेट कर सकता है। साथ ही कंपनी 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी गाड़ी के ब्रेक के लिए डुअल चैनल ABS की सुविधा दिया है, जिसमें हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी है। इसके अलावा कंपनी असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दे रहा है। (Kawasaki Ninja 300)

Toyota Fortuner को टक्कर देने MG ने किया जबरदस्त ब्लास्ट, लॉन्च हुई यह मशहूर SUV

Maruti Jimny या Mahindra Thar, जानें कौन सी कार है Best


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular