Thursday, July 10, 2025
HomeAutoBolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG लॉन्‍च हुई, जानें कीमत, पेलोड क्षमता

Bolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG लॉन्‍च हुई, जानें कीमत, पेलोड क्षमता

देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Mahindra कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। वाहन निर्माता की ओर से कमर्शियल सेगमेंट में Mahindra Bolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG को लॉन्‍च किया गया है।

लॉन्‍च हुआ Pik-up ट्रक

महिंद्रा (Mahindra) की ओर से Bolero Pik-Up HD 1.9 CNG को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस छोटे कमर्शियल वाहन को कई खासियत के साथ ऑफर किया जा रहा है।

ये है खासियत

वान निर्माता के मुताबिक इसके साथ 1.85 टन की पेलोड क्षमता को दिया गया है। जिससे यह काफी ज्‍यादा सामान ले जा सकता है।

सा‍थ ही Bolero Pik-Up HD 1.9 CNG में एसी, हीटर, हाइड एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर के साथ दो लोगों के बैठने की जगह, पावर स्‍टेयरिंग, कनेक्टिड तकनीक, 3050 एमएम कार्गो बेड 16 इंच टायर, आगे और पीछे दोनों एक्‍सल पर टिकाऊ लीफ स्प्रिंग सस्‍पेंशन को दिया गया है।

दमदार इंजन

महिंद्रा (Mahindra) की ओर से बोलेरो पिक अप एचडी 1.9 सीएनजी में 2.5 लीटर की क्षमता का टर्बो इंजन दिया गया है।

इस वाहन में दिए गए इंजन से इसे 61 किलोवाट की पावर और 220 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Bolero Pik-Up HD 1.9 CNG में 180 लीटर की क्षमता का सीएनजी टैंक दिया गया है जिससे इसे 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

वाहन में पांच स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को भी दिया गया है।

कीमत

Mahindra की ओर से Bolero MaXX Pik-Up HD 1.9 CNG को 11.19 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

Mahindra की BE 6 इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो जानें EMI का हिसाब

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular