Tuesday, September 26, 2023

Bollywood के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड किया

Share This

Art Director Nitin Desai Committed Suicide: bollywood के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी । नितिन देसाई 9 अगस्त को जन्मदिन था, हालांकि इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने सुसाइड कर लिया है। वह 57 वर्ष के थे। नितिनन देसाई ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ और ‘लगान’ सहित कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए भव्य सेट डिजाइन किए थे ।

बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने कई भव्य और आलीशान सेट तैयार किए हैं। देसाई ने लगान, देवदास, जोधा अकबर, मिशन काश्मीर, हम दिल दे चुके सनम, स्वदेश ( Lagaan, Devdas, Jodha Akbar, Mission Kashmir, Hum Dil De Chuke Sanam, Swadesh) और प्रेम रतन धन पायो, खारी ( Prem Ratan Dhan Payo, Khari ) जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था । देसाई को चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। देसाई को साल 2000 में हम दिल दे चुके सनम और 2003 में देवदास के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक के राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है, पर आई बड़ी Update, अभिनव के किरदार का होगा The End


Share This

Latest news

Related news