Monday, October 2, 2023
Homeऑटोओला की मचअवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air की बुकिंग डेट तय, कीमत...

ओला की मचअवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air की बुकिंग डेट तय, कीमत और फीचर्स के बारे में जाने

Share This

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric Two Wheeler) कंपनी ओला (Ola) ने बीते शनिवार को ऐलान किया है, कि वह मचअवेटेड ओला एस1 एयर मॉडल (Ola S1 Air) के लिए परचेसिंग विंडो 28 जुलाई से ओपन करेगी। बाजार में लंबे समय से ओला कंपनी के इस मॉडल का इंतजार था। ओला कंपनी के इस मॉडल का रेट दूसरे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से तुलनात्मक रूप से कम है। इसके चलते इस मॉडल के मार्केट में आने का लोग इंतजार कर रहे हैं।

अगस्त से शुरू हो सकती डिलीवरी!

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी (Ola Electric) के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ओला कम्युनिटी और रिजर्वस के लोग अपने S1 एयर स्कूटर की बुकिंग 28 जुलाई से पहले भी कर सकते हैं। जिनके लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,09,999 लाख रुपए है। ध्यान रहे लिमिटेड पीरियड परचेज विंडो 28 से 30 जुलाई के बीच में ही खुली रहेगी। वहीं 31 जुलाई से जो लोग अपने ओला S1 एयर मॉडल को खरीदेंगे उनको 1,19,999 रुपये कीमत चुकानी होगी। माना जा रहा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त महीने से शुरू हो सकती है। (Ola S1 Air)

Ola और Ather को टक्कर देगी सिंगल चार्ज में 236 किमी की रेंज वाली ये ई स्कूटर, अगले महीने होगी लॉन्च

ओला S1 एयर मॉडल के फीचर्स!

ओला S1 (Ola S1 Air) एयर मॉडल की विशेषताओं की बात करें तो कंपनी अपने पिछले 2 मॉडल की अपेक्षा इस मॉडल की कीमत को किफायती रखने की कोशिश की है। इसमें  इस मॉडल में करीब 3 किलो वाट की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। ओला S1 एयर मॉडल की रेंज करीब 125 किलोमीटर की है। वही टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा है।
कहा जा रहा है कि ओला कंपनी अब अपने नए मॉडल ओला S1 एयर मॉडल की मदद से आने वाले समय में मार्केट में विशेषकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने पर फोकस कर रही है। (Ola S1 Air)


Share This