HomeAutoब्रिटिश ऑटो मेकर्स ने Royal Enfield Classic 650 की लॉन्चिग डेट बताई

ब्रिटिश ऑटो मेकर्स ने Royal Enfield Classic 650 की लॉन्चिग डेट बताई

WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत में अलग ही क्रेज है। क्लासिक 350 को लेकर युवाओं में काफी जुनून नजर आता है। इधर ब्रिटिश ऑटोमेकर्स की ये बाइक अब 650 cc इंजन के साथ मार्केट में आने के लिए तैयार है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की भारत में 27 मार्च 2025 को लॉन्चिग होगी। ये बाइक क्लासिक 350 और पैरेलल ट्विन इंजन बेहतर कॉम्बिनेशन होने वाली है।

Classic 650 की पावर?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 (Royal Enfield Classic 650) में 648 cc, एयर/ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन मिल इंजन लगा मिलने वाला है। इस इंजन को पहले ही टेस्ट किया जा चुका है। बाइक में मिलने वाले इंजन से 47 hp की पीक पावर मिलेगी और 52 Nm का टॉर्क जनरेट होगा। इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा मिलेगा।

Royal Enfield की कई ऐसी बाइक्स हैं, जिनमें 648 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इन मोटरसाइकिल की लिस्ट में सुपर मीटियोर 650, बियर 650, इंटरसेप्टर 650, शॉटगन 650 और कॉन्टिनेंटल GT शामिल हैं। अब इस लिस्ट में क्लासिक 650 (Royal Enfield Classic 650) का नाम भी जुड़ने वाला है।

रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स फाइनल ड्राइव गियरिंग में कई एक जैसे फीचर्स के साथ आती हैं। लेकिन इन मोटरसाइकिल में कुछ चीजें अलग भी हैं। क्लासिक 650 के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच के वायर-स्पोक व्हील लगे हैं। वहीं कंपनी की बाइक शॉटगन 650 के फ्रंट में 18-इंच और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

क्या हो सकती है क्लासिक 650 की कीमत?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 (Royal Enfield Classic 650) चार कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में कदम रख सकती है- रेड, ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम। इस मोटरसाइकिल की कीमत भी Super Meteor 650 और Shotgun 650 की रेंज में ही हो सकती है। सुपर मीटियोर 650 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.64 लाख रुपये से शुरू है। वहीं शॉटगन 650 की एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

भारत में लॉन्च हुई Ducati की ये बाइक, जानें कितनी है कीमत?