Mahindra XUV700: महिंद्रा की गाड़ियां देश में काफी पापुलर हैं। उन्हीं में से एक है महिंद्रा की एक्सयूवी 700जो अपने जबरदस्त फीचर्स के जानी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप Maruti Brezza की कीमत में महिंद्रा की एक्सयूवी 700 जैसी दमदार एसयूवी (SUV) भी ले सकते हैं। Mahindra की एसयूवी (SUV) कारों का काफी क्रेज है। इस कंपनी की खास बात यह है कि गाड़ियों में जबरदस्त फीचर्स देने के साथ ही कीमतें किफायती होती हैं।
यहां हम मारुति ब्रेजा और महिंद्रा XUV 700 की तुलना करें तो ब्रेजा की कीमत करीब 8 लाख रुपए से शुरू होती है और मारूति ब्रेजा के टॉप वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख है और 14 लाख रुपए तक (Ex-Showroom) पहुंच जाती है, वहीं जबकि महिंद्रा XUV 700 की बेस वेरिएंट MX के दाम 13.45 लाख रुपए है।
बेहद कम लोगों को पता है कि महिंद्रा इस एसयूवी (SUV) को 7 सीटर के अलावा 5 सीटर वेरिएंट में भी सेल करती है। MX वेरिएंट में आपको 5 सीटर का ही विकल्प मिलता है। महिंद्रा के इस वेरिएंट का मुकाबला MG Hector, Tata Harrier, और Hyundai Creta के साथ होता है।
MX का इंजन (MX Engine)
वहीं महिंद्रा के इस वेरिएंट में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल (200PS & 380Nm) और 2.2 लीटर डीजल इंजन (185PS & 450Nm) की च्वाइस मिलती है। वहीं डीजल Engine ऑप्शन को खरीदने के लिए आपको 13.96 लाख रुपए देने होंगे।
जानिए MX वेरिएंट के फीचर्स के बारे में (Know about features of MX Variants )
8 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले (8 inch infotainment display)
7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले (7 Inch Driver Display)
एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto)
स्मार्ट डोर हैंडल (Smart Door Handle)
एलईडी टेललैंप (LED Tail Lamp)
स्टीयरिंग माउंटेड स्विच (Steering Mounted Switch)
टर्न इंडिकेटर के साथ पावर एडजस्ट ORVM
17 इंच का स्टील व्हील (17 inch steel wheel)
मारुति की इस SUV की कीमत में लाएं Mahindra का ये जबरदस्त मॉडल
इसे भी पढ़ें – मारुति की 40वीं एनिवर्सरी पर धमाका, कारों का ब्लैक एडिशन रेंज लॉन्च, ये 5 कारें मार्केट में छाने को तैयार
इसे भी पढ़ें – Tata की ये कारें लोगों की नजरों में चढ़ीं, Maruti की बिक्री आंकड़ों ने चौंकाया!