Thursday, September 28, 2023
Homeऑटोहोंडा ने अपडेट करते हुए इस बाइक को बना दिया किफायती और...

होंडा ने अपडेट करते हुए इस बाइक को बना दिया किफायती और धांसू, रेट जानकर उछल पड़ेंगे

Share This

CD110 Dream Deluxe : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी किफायती बाइक CD110 Dream Deluxe को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 73,400 (एक्स-शोरूम) तय की है। होंडा ने इस बाइक के लुक और डिज़ाइन को ग्रॉफिक्स के साथ अपडेट किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और अच्छा बनाते हैं। CD110 Dream Deluxe के फ्यूल टैंक और साइड कवर पर नए ग्रॉफिक्स हैं, वहीं आकर्षक वाइजर और फेंडर बाइक को थोड़ा स्पोर्टी ट्च देते हैं। CD110 Dream Deluxe को कुल चार डुअल टोन पेंट स्कीम में पेश किया है, जिसमें रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक का कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है।

जानें कैसी है ये बाइक 

CD110 Dream Deluxe में कंपनी ने नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत डेवलप किए गए 109.51 सीसी की क्षमता का फोर-स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8.80 PS की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पावर आउटपुट के मामले में ये अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी Hero Splendor Plus के मुकाबले थोड़ा बेहतर है, जिसका 97.2 सीसी का इंजन 8.02 PS का पावर जेनरेट करता है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की शुरुआती कीमत 74,491 रुपये है।

CD110 Dream Deluxe के फीचर्स 

होंडा ने अपनी इस बाइक CD110 Dream Deluxe के आगे और पीछे 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया है, इसके अलावा फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया है। इंजन साइलेंट स्टार्ट विद (ACG) स्टार्टर मोटर, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) और फ्रिक्शन रिडक्शन मैकेनिज्म के साथ आता है। बेहतर सुरक्षा के लिए CD110 Dream Deluxe  में इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर भी मिलता है। इस बाइक को ट्यूबलेस टायर्स से लैस किया गया है।

होंडा का कहना है कि, CD110 Dream Deluxe में दिया गया ऑफसेट सिलेंडर और रोलर रॉकर आर्म का इस्तेमाल फ्रिक्शन (घर्षण) से होने वाले नुकसान को कम करता है। ये न केवल सुचारू और बेहतर इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करने में मदद करता है, बल्कि माइलेज में भी सुधार करता है। पिस्टन कूलिंग जेट बाइक के इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है, जिसका असर बाइक के माइलेज पर भी सकारात्मक पड़ता है।

इस बाइक में टू-वे इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) इत्यादि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें सील चेन की सुविधा दी गई है जो कि इसके मेंटनेंस को और भी किफायती बनाते हैं। कंपनी ने इसमें 720 मिमी का लंबी सीट दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये सीट लंबी दूरी की यात्रा के दौरान भी कम्फर्टेबल राइड प्रदान करती है। होंडा CD110 ड्रीम डीलक्स के साथ 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दे रहा है। (CD110 Dream Deluxe)

Honda के इस मशहूर मॉडल का लाइटनिंग एडिशन लॉन्च, जानिए Good Looking बाइक के शानदार फीचर्स


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular