HomeChhattisgarhबागबाहरा में लगेगा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट आवेदन के लिए शिविर

बागबाहरा में लगेगा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट आवेदन के लिए शिविर

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद.केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 और केंद्रीय मोटरयान नियम 1989 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत प्रत्येक वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए महासमुंद में शिविर लगाया गया था।

जिसके तहत अगले शिविर का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय बागबाहरा में 20 मई 2025 और 21 मई 2025 को किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन मालिकों को नियत समय पर पहुंचकर अपने वाहन की हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए आवेदन करने की अपील की है।

इसी क्रम में जिला परिवहन अधिकारी महासमुन्द द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 09 और 10 मई को जिला न्यायालय परिसर महासमुन्द में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 156 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए। 13 से 15 मई तक कलेक्टर परिसर महासमुन्द में शिविर का आयोजन जारी रहा, 13 और 14 मई को 223 आवेदकों ने अपने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट हेतु आवेदन किया।

-

मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया, नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर चर्चा की