छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeChhattisgarhपिकअप की टक्कर से कार में खेत में उतरी, चार लोगों को...

पिकअप की टक्कर से कार में खेत में उतरी, चार लोगों को आई चोट

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. पुरी जा रहे युवकों की कार को बोलेरो ने टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे कार खेत में जा गिरी और उसमें सवार चार लोगों को चोटें आई हैं।

बसना पुलिस ने बताया कि पिरदा निवासी मनीष नायक पिता जगदीश नायक (27 साल) अपनी कार क्रमांक सीजी 10 एयू 7770 से अपने साथी दिनेश सागर, प्रहल्लाद पटेल अजय नायक, हेमसागर पटेल एवं मोहन पटेल के साथ पिरदा से पुरी जाने के लिए निकला था।

तरेकेला और बिजराभांठा के मध्य मेन रोड में  पहुंचने पर सामने से आ रहे बोलेरो पिकअप वाहन क्र  सीजी 06 जीयू 9614 के चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक लहराते हुए चलाकर कार को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे कार खेत में उतर गई। इस दुर्घटना में प्रार्थी मनीष नायक के नाक में, दाहिने आंख के पास, कान माथे में एवं कार में बैठे प्रहल्लाद पटेल को सिर में, हेमसागर पटेल को सीने में एवं मोहन पटेल के सिर में चोट लगी है और कार भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

मामले में रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281,125(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।