Friday, April 19, 2024
HomeChhattisgarhCG: आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद, इलाके में...

CG: आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद, इलाके में सर्च आपरेशन जारी

CG: रायपुर. Bijapur जिले में आईईडी की चपेट में आने से एक जवान के शहीद होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ये घटना घटी है. मिरतुर थाना अंतर्गत हुई इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स कैंप एटेपाल और CAF कैंप तिमेनार के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इसके चलते सुरक्षा प्रदान करने के लिए तिमेनार कैंप से जवानों की टुकड़ी सोमवार सुबह करीब 8 बजे के आस-पास निकली थी. बताया जा रहा है कि जवान एटेपाल कैंप से 1 किमी दूर पहुंचे ही थे कि सड़क से लगी टेकरी में IED ब्लास्ट हुआ. जिसकी चपेट में 19वी वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के APC विजय यादव(सहायक प्लाटून कमांडर) आ गए. घटना में मौके पर ही विजय यादव की मौत हो गई.

यहां मौजूद अन्य जवानों ने इसकी जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद से आस-पास सर्च ऑपरेशन जारी है. जवान के शव को भी मौके से ले जाया गया है. शहीद विजय यादव (Vijay Yadav) को भैरमगढ़ थाने में गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया जाएगा.

CG बड़ी खबर : नहाने जा रहे 5 बच्चों को डंपर ने रौंदा, 2 की मौत, 3 गंभीर

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular