CG Accident : कोरबा से राजधानी रायपुर जा रही एक यात्री बस का एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में लगभग 6 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कनकी-पंतोरा मार्ग पर बस मुख्य सड़क को छोड़कर डिवाइडर तोड़ते हुए उसके ऊपर जा चढ़ी। राधे-कृष्ण कंपनी बस बिलासपुर से होते हुए रायपुर फिर जशपुर होते हुए रांची तक जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में लगभग 6 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 2 को गंभीर चोट लगी है। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में दाखिल कराया, अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
CG: पीएम की सभा में जा रही बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस का एक्सीडेंट, 3 की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। यात्री बस में लगभग 20 लोग सवार थे, जिनमें से सभी यात्री कोरबा बस स्टैंड से बैठे थे। कहा जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते वह अनियंत्रित हो गई और सड़क के बीच डिवाइडर को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों का रेस्क्यू किया।