Monday, May 29, 2023

CG : दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक, अफरा-तफरी मची, 10 से ज्यादा घायल

More articles

CG एसिड अटैक: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक किए जाने का मामला सामने आया है। एसिड अटैक उस वक्त हुआ जब बिजली गुल थी।बताया गया है कि बुधवार देर शाम शादी की रस्म के दौरान अचानक लाइट गुल हुई, इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने एसिड से अटैक कर दिया। एसिड के छींटे आसपास में मौजूद लोगों पर भी पड़े। इस घटना में दूल्हा-दुल्हन समेत करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बस्तर जिले के आमाबाल गांव में  सुधापाल के रहने वाले डमरू बघेल (23) की शादी सुनीता कश्यप (19) के साथ हो रही थी। इसी दौरान एसिड अटैक की घटना के बाद से अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही एसिड अटैक हुआ तो शादी में मौजूद रिश्तेदार समेत गांव के लोग यहां-वहां भागने लगे। कुछ देर के बाद जब लाइट आई तब दिखा कि दूल्हा-दुल्हन दोनों के शरीर के कई अंगों में एसिड के छींटे पड़े थे। इस घटना में बच्चे-महिला समेत अन्य 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। भानपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CG Sarkari Naukari: संविदा पदों पर होगी भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

Latest