अम्बिकापुर. अम्बिकापुर तहसील अंतर्गत भगवानपुर खुर्द एवं अजिरमा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए SDM द्वारा जमीन की खरीदी, बिक्री, नामांतरण, निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है।
SDM श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बताया है कि ग्राम भगवानपुर खुर्द एवं अजिरमा की जमीनों का जांच कराया गया । जांच में ग्राम भगवानपुरखुर्द पटवारी हल्का नम्बर 56 स्थित भूमि खसरा नंबर 80 रकबा 0.350 हे. भूमि में से कुल 3 विक्रय पत्र निष्पादित किया गया है।
वहीं ग्राम अजिरमा स्थित जमीन खसरा नंबर 967/1 रकबा 1.100 हे. भूमि में से 2 विक्रय पत्र निष्पादित किया गया है जिसका नामांतरण न्यायालय नायब तहसीलदार अम्बिकापुर (Ambikapur) 2 में लंबित है। उक्त भूमि का भविष्य में अवैध प्लाटिंग की संभावना को देखते हुए खरीदी, बिक्री नामांतरण, निर्माण व स्वरूप परिवर्तन पर आगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
इसे भी पढ़ें – मल्टी नेशनल कंपनियों को पछाड़ रहा महिलाओं का ये हुनर, जानिए कैसे बनाया जाता है गोबर से पेंट
इसे भी पढ़ें – पुरानी पेंशन स्कीम पर सीएम भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक, छत्तीसगढ़ केबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला
इसे भी पढ़ें – मु्ख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए खुश, सीएम ने लिखा एक “कर्मयोगी” ही समझ सकता है कर्मयोग को
इसे भी पढ़ें – मिलेट्स लंच में सीएम बघेल बोले : रागी का हलवा गजब, बाजरे की कढ़ी, ज्वार की रोटी, कोदो की खीर से सजी थाली